Tuesday, May 7, 2024
More

    Latest Posts

    Yes Bank को संकट से जल्द ही राहत, इनवेस्टर्स की होगी एंट्री,100 करोड़ डील

    नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) को जल्द ही राहत मिल सकती है। खबर है कि यस बैंक में दो बड़े इनवेस्टर्स की एंट्री हो सकती है। खबर के मुताबिक, कार्लाइल और एडवेंट यस बैंक में 100 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदने के बेहद करीब हैं

    एडवेंट के नेतृत्व में हांगकांग के कार्लाइल के टॉप अधिकारियों ने इस सप्ताह यस बैंक के सीनियर मैनेजमेंट और प्राइवेट बैंक के सबसे बड़े शेयरधारक भारतीय स्टेट बैंक साथ ही रिजर्व बैंक के साथ कई बैठकें की हैं। इस बारे में एडवेंट और कार्लाइल ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। यस बैंक और एसबीआई की तरफ से भी कोई अधिकारिक बयान नहीं है

    क्या होगी रणनीति-

    शुरुआत में यस बैंक से लगभग 2.6 बिलियन वारंट जारी करने और कार्लाइल, एडवेंट को प्रीफेंशियल अलॉटमेंट के जरिए नए शेयर अलॉट किया जा सकता है। वहीं, दो PE फंड संचयी रूप से ₹14-15 प्रति शेयर पर ₹3,600-3,900 करोड़ निवेश करना चाहते हैं

    यस बैंक मैक्सिमम 3.8 अरब वारंट जारी कर सकता है, ताकि एसबीआई की हिस्सेदारी 26% पर बनी रहे। रेगुलेटर-अप्रूवड रिवाइवल स्कीम के अनुसार, बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी मार्च 2023 से पहले 26% की सीमा से नीचे नहीं जा सकती है

    दूसरी तरफ जेसी फ्लावर्स के साथ डील पूरा होने और नए बोर्ड के सदस्यों के लिए शेयरधारक की मंजूरी मिलने के बाद लेन-देन होने की उम्मीद है। यस बैंक ने 48,000 करोड़ रुपये मूल्य की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) को बेचने के इरादे से एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन फर्म  कंपनी बनाने के लिए जेसी फ्लावर्स एआरसी के साथ करार किया है

    Yes Bank के शेयर गुरुवार को 5% से ज्यादा चढ़कर 14.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में 7.52% चढ़ा है। महीनेभर में इसमें लगभग 15% तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 1.78% चढ़ा है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.