डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स 431.64 अंक या 0.98% बढ़कर 44,259.74 पर और निफ्टी 128.60 अंक या 1.00% की तेजी के साथ 12,987 पर बंद हुआ। लगभग 1726 शेयरों में तेजी, 986 शेयरों में गिरावट आई है और 179 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को और श्री सीमेंट में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी और एचडीएफसी लाइफ में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। सेक्टोरल फ्रंट पर मेटल इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की बढ़त आई। निफ्टी बैंक और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.