Friday, March 29, 2024
More

    Latest Posts

    PM नरेंद्र मोदी बने तो देश छोड़ दूंगी| डायरेक्टर लीना का ट्वीट हुआ वायरल

    इस ट्वीट को शेयर करते हुए अशोक पंडित ने लिखा लीना मणिमेकलाई, तुम जैसे नफरत फैलाने वाले से और क्या उम्मीद की जा सकती है। जिसे #UrbanNaxals और #Tukdetukdegang द्वारा खिलाया जाता है। हमारे इस नए भारत में हिंदुओं के प्रति आपकी नफरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब बहुत हो गया है। तुम बेनकाब हो चुकी हो।

    अशोक पंडित ने लीना का एक अन्य ट्वीट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर मोदी पीएम बनते हैं तो मैं अपना राशन कार्ड,पैन कार्ड, नागरिकता सब छोड़ दूंगी। कसम खा रही हूं

    इसे शेयर करते हुए मैडम लीना मणिमेकलाई, आपने जो देश को वादा किया था उसे पूरा नहीं किया। अब आठ साल हो गए हैं, नरेंद्र मोदी को पीएम बने हुए और आपने अब तक अपने बैग पैक नहीं किए और पाकिस्तान या चाइना नहीं गईं। आप इस देश के लिए बोझ हैं।

    पोस्टर में काली के सिगरेट पीने के साथ ही एक हाथ में त्रिशूल, तो एक हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा दिखाई दे रहा है, जिसके लोग देख भड़क गए हैं। शनिवार यानी 02 जुलाई को इंडियन फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था

    फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ उन्होंने यह जानकारी भी दी थी कि उनके इस डॉक्यूमेंट्री को कनाडा फिल्म्स फेस्टिव (Rhythms Of Canada) में लॉन्च किया गया। लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का नाम काली रखा है। फिल्म का पोस्टर देखते ही लोग मां काली को सिगरेट पीता दिखाने पर भड़क गए कोई पहला मामला नहीं है जब हिंदू देवी देवताओं को आपत्तिजनक हाल में दिखाया गया हो। इससे पहले भी कई फिल्मों में इस तरह के दृष्य दिखाए गए हैं
    आमिर खान की फिल्म पीके में भगवान शिव का मजाक उड़ाया गया था. इस सीन पर काफी विवाद हुआ था। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन पर भी विवाद हुआ था, जिसे देखने के बाद फैंस ने आरोप लगाया कि इसमें ऐक्टर को मंदिर में जूता पहनकर जाते हुए दिखाया गया है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.