Monday, April 29, 2024
More

    Latest Posts

    Oppo के दो पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरा और मिलेगी 80W की चार्जिंग

    ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए भारत में Oppo Reno 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो फोन- Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro लॉन्च किए हैं। रेनो 8 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज के साथ आता है

    इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, रेनो 8 प्रो को कंपनी ने 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 45,999 रुपये है। ओप्पो रेनो 8 की सेल 25 जुलाई से शुरू होगी। जबकि रेनो 8 प्रो को आप 19 जुलाई से खरीद सकेंगे

    ओप्पो रेनो 8 के फीचर और स्पेसिफिकेशन-

    फोन में कंपनी 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 20:09 के आस्पेक्ट रेशियो को साथ आता है। फोन में दिया गया डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है

    इस डिस्प्ले में आपको 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट लगा है

    फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा

    अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की सुपर फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है

    ओप्पो रेनो 8 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन-

    इस फोन में कंपनी 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन को कंपनी ने 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसमें आपको पावरफुल मीडियाटेक 8100 मैक्स प्रोसेसर देखने को मिलेगा

    फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इस फोन में मिलने वाला प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। बाकी दोनों कैमरों की बात करें तो यहां एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मौजूद है

    फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया जा रहा है फोन में 4500mAh की बैटरी दी जा रही है। रेनो 8 की तरह यह भी 80W की सुपर फ्लैश चार्जिंग के साथ आता है।अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.