Thursday, May 2, 2024
More

    Latest Posts

    1GB डेटा इंटरनेट सिर्फ 3 रुपए में,पढ़िए पूरी ख़बर

    भारत में डेटा की गिरती कीमतों ने एक नया निचला स्तर हासिल कर लिया है। ऑनलाइन कॉन्टेंट के बढ़ते क्रेज और कई सारे OTT प्लैटफॉर्म्स के आने से यूजर्स के डेटा की खपत काफी बढ़ गई है

    वर्ल्डवाइड मोबाइल डेटा प्राइसिंग 2022 की लिस्ट में भारत को पांचवें स्थान पर रखा गया है। यह उस रिपोर्ट का एक हिस्सा है जिसमें 233 देशों में 1GB मोबाइल डेटा की लागत मापी गई है

    इस लिस्ट में इज़राइल सबसे कम कीमत पर $0.04 (लगभग 3 रुपये प्रति जीबी) के साथ सबसे ऊपर है। दूसरी ओर सेंट हेलेना – दक्षिण अटलांटिक महासागर में एक ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र – $ 41.06 (लगभग 3,500 रुपये) की लागत के साथ सबसे महंगा था

     

    विश्वव्यापी मोबाइल डेटा प्राइसिंग लिस्ट 2022 Cable.co.uk द्वारा बनाई गई हैं, जो एक प्राइस कोम्परिंग साइट है इइज़राइल, इटली, सैन मैरिनो, फिजी और भारत मोबाइल डेटा के लिए भुगतान करने वाले टॉप पांच सबसे सस्ते देश हैं भारत $0.17 (लगभग 14 रुपये) में 1GB मोबाइल डेटा की लागत के साथ पांचवें स्थान पर आता है

    भारत की आबादी मोबाइल डेटा पर बहुत अधिक निर्भर करती है, और यह माना जाता है कि भारत में डेटा की डिमांड भी बहुत ज्यादा है

    जिससे टेलिकॉम कंपनियों को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर डेटा की पेशकश करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। दूसरी तरफ इज़राइल 5G तकनीक के मामले में एक ग्लोबल लीडर माना जाता है और प्राइस के मामले में भी टॉप पर है

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.