Friday, April 26, 2024
More

    Latest Posts

    139 पदों पर भर्ती नर्सिंग ऑफिसर व अन्य में, 11 अगस्त तक करें आवेदन

    स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ड ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर- JIPMER) में नर्सिंग ऑफिसर, एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी), एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियो डायग्नोसिस) व रेसपायरेटरी लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली गई है

    नर्सिंग ऑफिसर के 128, एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) के 3, एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियो डायग्नोसिस) के 6 और रेसपायरेटरी लैब टेक्नीशियन  के 2 पद हैं इच्छुक अभ्यर्थी www.jipmer.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

    आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2022 है। सभी पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 4 सितंबर 2022 को होगा। इसके एडमिट कार्ड 25 अगस्त को जारी कर दिए जाएंगे

    पद व योग्यता-

    नर्सिंग ऑफिसर-

    बीएससी नर्सिंग ऑनर्स/ बीएससी नर्सिंग एवं स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन
    या
    जनरल नर्सिंग  एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा एवं स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन एवं दो साल का अनुभव
    वेतन – 44,900/- पे लेवल – 7
    अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्ष

    एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) –

    रेडियो टेक्नोलॉजी में बीएससी या रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी में बीएससी एवं
    2 साल के अनुभव के साथ AERB e-LORA रजिस्ट्रेशन
    वेतन – 35400/- पे लेवल- 6
    अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष।

    एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियो डायग्नोसिस) –

    बीएससी इन रेडियोथेरेपी / मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी एवं दो साल का अनुभव।
    वेतन – 35400/- लेवल 6
    अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष।

    रेसपायरेटरी लैब टेक्नीशियन –

    बीएससी (एमएलटी) डिग्री। सॉफ्टवेयर हैंडलिंग में एक साल की ट्रेनिंग
    वेतन – 29,200- लेवल 5
    अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष

    सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी

    चयन-

    कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट। एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी), एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियो डायग्नोसिस) और रेसपायरेटरी लैब टेक्नीशियन के पद के लिए कोई स्किल टेस्ट नहीं होगा

    आवेदन फीस-

    जनरल व ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी – 1500 रुपये
    एससी एसटी – 1200 रुपये
    दिव्यांग – कोई फीस नहीं

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.