Friday, May 17, 2024
More

    Latest Posts

    हिमेश रेशमिया ने बड़े भाई के निधन पर किया था फैसला, जानिए आप भी

    बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिमेश रेशमिया आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और उन्होंने अपने दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है

     

    हिमेश रेशमिया, सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं ऑफस्क्रीन भी फैन्स का दिल जीतने के लिए जाने जाते हैं। हिमेश की जिंदगी आसान नहीं रही और उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर हमेशा खुद को बाकियों से आगे रखा। हिमेश रेशमिया के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको बताते हैं एक्टर- सिंगर की कुछ खास बातें

    बड़े भाई के निधन के बाद लिया बड़ा फैसला-

    हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को दिग्गज गुजराती म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया के घर हुआ था हिमेश ने कई फिल्मों में बतौर सिंगर, लिरिसिस्ट, म्यूजिक कंपोजर अपना जलवा बिखेरा है। हिमेश रेशमिया, 13 साल के थे जब उनके बड़े भाई का निधन हुआ था

    फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिमेश ने तब फैसला किया था कि वो म्यूजिक इंडस्ट्री में मेहनत करके अपने और अपने पिता के लिए एक बड़ा नाम कमाएंगे। हिमेश ने कई टीवी शोज के टाइगर ट्रैक्स आदि को कंपोज करना शुरू किया और फिर सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से बॉलीवुड डेब्यू किया

    हिमेश की नेटवर्थ-

    हिमेश रेशमिया एक मल्टी टैलेंटिड आर्टिस्ट हैं। एक्टिंग से लेकर सिंगिंग और म्यूजिक कंपोजिशन से लिरिसिस्ट तक, वो कई काम अकेले ही कर लेते हैं। हिमेश कई रिएलिटी शोज को भी जज कर चुके हैं। caknowledge.com की हिमेश रेशमिया 73 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। 2021 में उनकी नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर बताई गई थी। कहा जाता है कि एक महीने में हिमेश 50 लाख से अधिका कमाते हैं और साल भर में उनकी आमदनी 6 करोड़ रुपये से ज़्यादा होती है

    टोपी हटाकर, बॉडी बनाकर किया हैरान-

    अपने करियर के लंबे वक्त तक हिमेश रेशमिया सिर्फ टोपी पहनकर गाते थे, जिसको लेकर अलग अलग बातें सामने कही जाती थीं। कोई कहता था कि हिमेश अपने कम बालों को छिपाने के लिए ऐसा करते हैं, कोई कहता था कि ये हिमेश का लक फंडा है

    हिमेश ने सिंगिंग के बाद बतौर एक्टर भी अपना दम दिखाया और न सिर्फ टोपी उतारकर बल्कि दमदार बॉडी से भी दर्शकों को हैरान कर दिया। हालांकि बतौर एक्टर हिमेश सफल नहीं हुए। बतौर एक्टर हिमेश के खाते में कर्ज, रेडियो कजरारे, द एक्सपोज आदि शामिल हैं। बात हिमेश की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने दो शादी की हैं

    हिमेश के सुपरहिट गाने-

    हिमेश रेशमिया का क्रेज अब भले ही जरा कम हो गया हो, लेकिन एक वक्त था, जब उनके गानों के लिए लोग बेताब रहते थे और हिमेश का हर गाना सुपरहिट होता था। हिमेश के आगे बाकी सभी सिंगर्स का करियर ढलता सा दिख रहा था। हिमेश के गाने न सिर्फ ट्रेंड करते थे, बल्कि कैफे से लेकर कैब्स तक, हर जगह आपको सुनने को मिलते थे

    हिमेश की हिट लिस्ट में आप का सुरूर, मेरी जान, जुम्मे की रात, बलमा, दर्द दिलों के, तेरे नाम, आशिक बनाया आपने लॉन्ग ड्राइव, ओ ओ जाने जाना, अफसाना बना के, ओ मेरी जोहराजबी, लुट जाऊं, मैं जहां रहूं, दिल कह रहा है, तेरे मेरा मिलना, ये दूरियां, नाम है तेरा, अपने, मैं इश्क उसका, आप की कशिश, तुम सासों में, लागी लागी,आफरीन तेरा चेहरा, समझो न, आपकी खातिर, झलक दिखला जा, तेरा सुरूर, तेरे प्यार में सहित कई अन्य शामिल हैं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.