Monday, April 29, 2024
More

    Latest Posts

    रिटायर्ड पुलिस कर्मियों की होगी बहाली, आवेदन के लिए रखी गई शर्ते

    पटनाः Bihar Police: बिहार में रिटायर्ड हो चुके पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है. अब बिहार पुलिस में 6 हजार से अधिक रिटायर्ड पुलिस कर्मी बहाल होने वाले है.

    इसमें इंस्पेक्टर, एसआइ (दारोगा) और एएसआइ (सहायक दारोगा) की बहाली की जाएगी और बिहार पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG)ने बहाली निकाली है. कुल मिलाकर 6250 पद खाली है जिन पर आवेदन मांगे जाएंगे

    रिटायर्ड कर्मियों की होगी बहाली 
    इसके तहत इंस्पेक्टर, एसआइ (दारोगा) और एएसआइ (सहायक दारोगा) के पदों पर ही रिटायर्ड कर्मियों की बहाली होगी. यह पहला मौका होगा, जब पुलिस महकमे में इतनी बड़ी संख्या में रिटायर्ड हो चुके कर्मियों को संविदा पर बहाल किया जाएगा. इसकी जानकारी विज्ञापन के माध्यम से दी जाएगी

    63 वर्ष से अधिक उम्र वाले नहीं कर सकते आवेदन
    इसमें 63 वर्ष से अधिक उम्र के रिटायर्ड कर्मी आवेदन नहीं कर सकते हैं. जिस पद से जो रिटायर्ड हुए हैं, वे उसी पद के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे

    आवेदन करने की अन्य योग्यता के तहत रिटायर्ड होने के 10 साल पहले तक किसी तरह का बड़ा दंड और पांच साल के अंदर कोई लघु दंड या किसी मामले को लेकर कोई शोकॉज नहीं किया गया हो. इसके अलावा संबंधित कर्मी का पूरा कार्यकाल स्वच्छ रहा हो और स्वास्थ्य भी अच्छी स्थिति या काम करने लायक होना चाहिए

    आवेदन के लिए रखी गई शर्त 
    रिटायर्ड कर्मियों की भर्ती के लिए कुछ शर्ते भी रखी गई है. दरअसल, रिटायर्ड कर्मियों को पहले दो साल कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा. जब यह कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो जाएगा तो विभाग को जरूरत होगी तो उनकी अवधि बड़ा दी जाएगी. इसके लिए आवेदन 63 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति नहीं कर सकते है.

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.