Monday, April 29, 2024
More

    Latest Posts

    ये 4 कंपनियों के शेयर दे रहे छप्परफाड़ रिटर्न, एक साल में 3 गुना हुआ निवेशकों का पैसा

    अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अडानी पावर जहां 52 वीक के लो 70.35 रुपये से करीब 5 गुना उछलकर 344.50 के उच्च स्तर को छू चुका है

    अडानी गैस  843.00 के लो से 3,018.00 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन  871.00 से 3,069.00 और अडानी ग्रीन 874.80 के लो से 3,050.00 रुपये के हाई को छू चुका है

    एक साल में लो से करीब 5 गुना रिटर्न-

    अडानी पावर गुरुवार को 321.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 231.74 फीसद का रिटर्न दिया है एक हफ्ते में अडानी पावर के शेयर की कीमत 9.51% बढ़ी और पिछले एक महीने में इसमें बढ़त रही 19.13%, जबकि पिछले 3 महीने में इसने 13.26% का रिटर्न दिया

    अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो अडानी पावर के शेयर की कीमत 204.44% बढ़ी। तीन साल में 411.84% और 5 साल में 855.34% का रिटर्न देकर अडानी पावर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया

    अडानी गैस ने दिया 3 साल में 1768.76% का छप्परफाड़ मुनाफा-

    अडानी गैस गुरुवार को एनएई पर 3005.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में अडानी गैस के शेयर की कीमत 4.49% बढ़ी। वहीं अडानी गैस के शेयर की कीमत एक महीने में 25.54% और 3 महीने में 17.30% बढ़ी, जबकि 6 महीने में 64.18% बढ़ी। अगर 1 साल की बात करें तो इसने 222.04% का रिटर्न दिया है और 3 साल में 1768.76% का छप्परफाड़ मुनाफा कमवाया है

    अडानी ट्रांसमिशन ने 5 साल में 2285.31% का तगड़ा रिटर्न दिया-

    Adani Transmission के शेयर गुरुवार को 3012.65 रुपये पर बंद हुए। एक हफ्ते में जहां अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत 1.02% कम हो गई वहीं, 1 महीने में 39.26% बढ़ी

    3 महीने में अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत केवल 7.72% ही बढ़ी। पिछले 6 महीने में अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत 51.63% बढ़ी। अगर 3 साल के प्रदर्शन को देखें तो इसने इस अवधि में 1298.63% और 5 साल में 2285.31% का तगड़ा रिटर्न दिया है

    3 साल में अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत 4222.48% बढ़ी-

    Adani Green के शेयर की कीमत 28 जुलाई, 2022 को 2,143.95 रुपये थी। पिछले एक महीने में  अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत 12.26% बढ़ी और पिछले 3 महीने में अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत में 26.38% की गिरावट दर्ज की गई। पिछले 12 महीने में अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत 126.72% बढ़ी। वहीं, पिछले 3 साल में अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत 4222.48% बढ़ी।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.