Friday, April 26, 2024
More

    Latest Posts

    बड़ी खबर किसानों के लिए eKYC की लास्ट डेट कल, नहीं किया ये काम तो होगा नुकसान

    अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। अगर आपने अब तक eKYC नहीं कराया है तो 12वीं किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं आएगा

    ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए आधार आधारित eKYC की लास्ट डेट 31 जुलाई है और आज 30 जुलाई हो गया है। आपके पास एक दिन का समय है अगर अब तक eKYC कराने से चूक गए हैं तो तुरंत करा लें

    कब तब आएगी 12 वीं किस्त-

    किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर की शुरुआती दिनों में भेजी जा सकती है सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 31 मई को 11वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की थी। पीएम किसान योजना के तहत सरकार की तरफ से किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं

    कैसे करा सकते हैं eKYC –

    PM Kisan Yojana KYC के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें

    अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा
    इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें

    अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा इसे दिए गए बाक्स में टाइप करें

    इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा

    इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट पर टैप करें

    अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा। बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 12 करोड़ अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.