Thursday, May 9, 2024
More

    Latest Posts

    बैंक सिर्फ 13 दिन ही खुलेंगे 18 दिन छुट्टी, अलग-अलग राज्यों में, पढ़िए पूरी जानकारी

    जुलाई में अब चंद दिन रह गए हैं। अगस्त का महीना आने वाला है। अगस्त में मुहर्रम रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार हैं, जिनपर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए ही है

    अगस्त के महीने में अलग-अलग राज्यों में 13 दिन त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश भी पड़ रहे हैं। राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। बैंकों में अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करती है

    बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं-

    राज्यों में अलग-अलग अवकाश भले ही त्योहारी महीने में बैंक में छुट्टियां रहेंगी, लेकिन आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन मोड में पूरे कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल सभी दिन उपबल्ध रहेगी

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त की  बैंक हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। यानी इन साप्ताहिक अवकाश को मिला कर अगस्त में पूरे 18 दिन का बैंक बद रहेंगे

    किस राज्य में कहां कब-कब बैंक रहेंगे बंद-

    1 अगस्त: द्रुपका शे-जी (सिक्किम में बैंक बंद)

    7 अगस्त: पहला रविवार (वीकली)

    8 अगस्त: मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर)

    9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची)

    11 अगस्त: रक्षाबंधन (सभी जगह अवकाश)

    12 अगस्तः रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ )

    13 अगस्त: दूसरा शनिवार (अवकाश)

    14 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

    15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस

    16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर )

    18 अगस्त: जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)

    19 अगस्तः जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर)

    20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)

    21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

    27 अगस्तः चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

    28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

    29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)

    31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक )

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.