Friday, March 29, 2024
More

    Latest Posts

    बच्‍ची से मौसा करता था छेड़छाड़, दर्ज कराई ‘एफआईआर’

    एक छोटी सी बच्‍ची, उम्र महज 13 साल। उसके साथ मौसा ने छेड़छाड़ की। विरोध किया तो मौसी ने उल्‍टे उसी काे डांट दिया़। बड़ी होकर लड़की अधिकारी बनी और अब उसने अपने मौसा के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है

    आरबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तैनात इस महिला अधिकारी ने अपने मौसा के खिलाफ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज करायी है। मौसा ने लखनऊ में उनके साथ छेड़छाड़ तब की थी जब वह महज 13 साल की थीं। उस समय उनके घर वालों ने मुकदमा लिखाने से मना कर दिया था

    बैक अधिकारी बनने के बाद वह दिल्ली में रहने लगी लेकिन विरोध के बाद भी उसके मौसा अश्लील मैसेज कर परेशान करते रहे। इस पर उसने दिल्ली के पंजाबी बाग थाने में नौ अप्रैल को एफआईआर करा दी थी

    जांच में घटनास्थल लखनऊ का मिलने पर पंजाबी बाग थाने से मुकदमा लखनऊ के गाजीपुर थाने में स्थानान्तरित कर दिया गया। इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार ने बताया कि पीड़िता और आरोपित का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी

    मौसी को बताने पर उसे ही डांट पड़ी थी-

    पीड़ित महिला अधिकारी ने पुलिस को बताया कि गर्मी की छुट्टी में वह नानी के घर आती थी। तब उसकी उम्र महज 13 साल थी। वह अपनी मौसेरी बहन के साथ जब खेलने जाती थी तो मौसा उसके साथ गलत हरकत करने लगते थे। कई बार ऐसा होने पर उसने मौसी से शिकायत की तो मौसी ने उसे ही डांट कर भगा दिया था। इससे उसके मन में डर बैठ गया था।

    मी-टू के कई मामले चर्चित-

    करीब दो वर्ष पहले ऐसे ही मामले को लेकर कई हस्तियां चर्चा में आईं। कई अभिनेत्रियों ने अभिनेताओं, निर्माताओं तथा निर्देशकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मी-टू के रूप में कई दिन हस्तियां विवादों में रहीं।

    पीड़िता के मुताबिक माता-पिता को मौसा की गलत हरकत बताई तो उन्होंने आरोपी से एतराज जताया। दोनों परिवारों के संबंध बिगड़ गए। पीड़िता के मुताबिक इसके बाद भी मौसा गलत मैसेज भेजत रहे। सालों से तनाव में थी। पंजाबी बाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.