Friday, April 19, 2024
More

    Latest Posts

    पुलिस ने गैर जमानती वारंट किया गायब, बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी का

    प्रदेश सरकार जहां माफियाओं पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है वहीं पुलिस गैर जमानती वारंट तक हजम कर जा रही है। बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी के मामले में ऐसा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है

    कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला के साथ गैंगस्टर के केस में नामजद राजन तिवारी के खिलाफ 17 साल से गैरजमानती वारंट जारी होता रहा लेकिन कैंट पुलिस गिरफ्तारी तो दूर, वारंट ही गायब करती रही। 100 से ज्यादा वारंट-समन जारी हुए कोर्ट से पर पुलिस ने एक भी पहुंचाया नहीं। 17 साल से चल रहा था पूर्व विधायक राजन तिवारी के मुकदमे में पुलिस का खेल

    15 मई 1998 को कैंट पुलिस ने शिव प्रकाश उर्फ श्रीप्रकाश शुक्ला, अनुज सिंह, राजन उर्फ राजेन्द्र तिवारी और आनंद पाण्डेय सहित चार लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी। इसमें श्रीप्रकाश शुक्ला को गैंग लीडर तो अन्य को सक्रिय सदस्य बनाया गया था

    इस मामले में राजन तिवारी के हाजिर न होने पर 14 दिसम्बर 2005 को कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया। तब से सौ से ज्यादा वारंट जारी हुए पर कैंट पुलिस के रिकार्ड में कभी पहुंचे ही नहीं। रिकार्ड में चढ़ाए बिना ही वारंट गायब करने का खेल 2022 तक चलता रहा

    प्रदेश की माफिया सूची में नाम आने के बाद शुरू हुई जांच-

    योगी सरकार 2.0 में शिकंजा कसने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से माफिया और बड़े बदमाशों की सूची बनी तो इसमें पूर्व के मुकदमों के आधार पर गोरखपुर के रहने वाले पूर्व विधायक राजन तिवारी का नाम भी शामिल किया गया

    राजन के मुकदमों का ब्योरा जुटाने और अब तक हुई कार्रवाई के आंकलन में पुलिस जुटी तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। गोरखपुर की कैंट पुलिस अपने रिकार्ड में पूर्व विधायक को क्लीनचिट देती रही। यह बताया जाता रहा है कि राजन की अब आपराधिक गतिविधियों में सक्रियता नहीं है वहीं पूर्व में दर्ज मुकदमों में दोष मुक्त का फैसला भी आ गया है

    एडीजी अखिल कुमार ने जब इसकी छानबीन कराई तो न सिर्फ राजन तिवारी के मुकदमे की जानकारी हुई बल्कि गैंगस्टर के मुकदमे में जारी गैर जमानती वारंट का भी पता चला। इस मामले में जब अफसरों ने कैंट पुलिस से पूछा तो पता चला कि उसे किसी वारंट की जानकारी ही नहीं है। इसके बाद पूरा खेल पकड़ में आया

    राजन के अधिवक्ता की एनबीडब्ल्यू पर स्थगन की मांग-

    12 जुलाई 2022 को गैंगस्टर के मुकदमे में तारीख थी। इस दौरान पूर्व विधायक राजन तिवारी के अधिवक्ता ने गैर जमानती वारंट के स्थगन की मांग की है। यह बताया गया है कि राजन तिवारी के 1999 से 2014 तक जेल में रहने के दौरान जारी गैर जमानती वारंट की जानकारी नहीं हो पाई

    यही नहीं जिन दो मुकदमों को गैंगस्टर के लिए आधार बनाया गया है उसमें से एक में दोष मुक्त होने तथा एक का विचारण चलने की भी कोर्ट को जानकारी दी गई है। इस मामले में अभी कोर्ट की तरफ से कोई निर्णय नहीं आया है

    वर्ष 1996 में कैंट थाने में हत्या के दो मुकदमों में श्री प्रकाश शुक्ला के साथ राजन तिवारी को भी अभियुक्त बनाया गया था। इन मुकदमों में एक में शास्त्री चौक पर चंद्रलोक लॉज के सामने वीरेन्द्र शाही पर हमला हुआ था जिसमें उनका गनर मारा गया था

    दूसरा मुकदमा ठेकेदार विवेक सिंह की हत्या से जुड़ा था। पार्क रोड पर वन विभाग के आफिस के सामने विवेक सिंह की हत्या हुई थी। यह हत्या रेलवे के ठेके को लेकर हुई थी। हत्या से पहले रेलवे के बीजी आफिस पर टेंडर लेने से विवेक सिंह को रोका गया था

    कोर्ट की प्रक्रिया-

    जब कोई अभियुक्त अपने मुकदमे के दौरान तारीख पर हाजिर नहीं होता है तब कोर्ट की तरफ से समन जारी किया जाता है। आरोपित के घर पुलिस समन तामिला कराती है। उसके बाद भी आरोपित तारीख पर नहीं आता है तो बीडब्ल्यू यानी जमानती वारंट जारी किया जाता है

    इसके बाद भी हाजिर नहीं होने पर गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी होता है जिसमें पुलिस को गिरफ्तार कर आरोपित को कोर्ट में पेश करना होता है। राजन के मामले में समन और बीडब्ल्यू में पुलिस की तरफ से उसके पते पर न मिलने की रिपोर्ट दी गई। उसके बाद से ही एनबीडब्ल्यू जारी है। इसे गायब कर दिए जाने से एनबीडब्ल्यू के बाद आगे की कार्रवाई नहीं बढ़ पाई

    राजन तिवारी-

    गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के सोहगौरा गांव निवासी राजन तिवारी पर यूपी व बिहार में 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं बिहार में पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज सीट से दो बार विधायकी जीतने वाले राजन तिवारी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ली थी। जिस पर विवाद होने के बाद पार्टी ने राजन को साइड लाइन कर दिया था। राजन तिवारी ने खुद को भाजपा नेता ही बताया। इससे पहले उन्होंने 2016 में बीएसपी भी ज्वाइन की थी

    एडीजी जोन गोरखपुर, अखिल कुमार ने कहा कि बदमाशों और माफियाओं के मुकदमे में पैरवी कर सजा दिलाने के लिए चलाए जा रहे ‘आपरेशन शिंकजा’ अभियान में राजन तिवारी के मुकदमे को शामिल किया गया है। इस साल राजन को माफिया सूची में भी शामिल कराया गया है

    राजन के केस की पड़ताल के बाद पता चला कि गैंगस्टर के मुकदमे में एनबीडब्ल्यू जारी होता रहा जो गायब कर दिया जाता रहा। इसकी जानकारी होने के बाद राजन के पते पर पुलिस गई थी पर गिरफ्तार करने में कामयाबी नहीं मिली। टीम गठित कर राजन की तलाश कराई जाएगी। एसएसपी स्वयं इसकी निगरानी करेंगे। यह टीम जरूरत पड़ने पर अन्य प्रदेशों में भी दबिश देने जाएगी और राजन तिवारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी

    पूर्व विधायक, राजन तिवारी बोले पुलिस की गलती से मेरे ऊपर एनबीडब्ल्यू जारी हुआ है। पुलिस ने सही से पड़ताल की होती तो पता चलता कि जिस दौरान यह एनबीडब्ल्यू जारी किया गया उस समय मैं जेल में था। वर्ष 2012 से 2014 तक तो गोरखपुर जेल में ही था। विधानसभा चुनाव में भी मैं गोरखपुर में भाजपा के पक्ष में सक्रिय रहा तब पुलिस कहां थीं

    मुझे हाल में एनबीडब्ल्यू की जानकारी हुई तो मैंने 12 जुलाई की तारीख पर स्वयं उपस्थित होकर प्रार्थनापत्र के जरिए कोर्ट को अवगत कराया है। मैं पुलिस से कहीं भी भाग नहीं रहा हूं। कोर्ट मेरे प्रार्थनापत्र पर जो भी निर्देश देगा, मैं उसके अनुरूप काम करूंगा।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.