Thursday, April 25, 2024
More

    Latest Posts

    टाटा मोटर्स ने बना दिया ‘रिकॉर्ड’ हिट हो गई ये गाड़ियां

    टाटा मोटर्स ने रिकॉर्ड बना दिया है कंपनी की गाड़ियों की मांग जबरदस्त बनी हुई है टाटा नेक्सन, सफारी, पंच ग्राहकों को खुब पसंद आ रही है

    ऐसे में कंपनी को इनकी मांग को पूरा करने में भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है नए आंकड़ों के मुताबिक टाटा मोटर्स की बिक्री जुलाई 2022 महीने में 81,790 गाड़ियों की रही यह जुलाई 2021 महीने में बेची गई 54,119 गाड़ियों के मुकाबले में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि है

    जुलाई 2022 में टाटा मोटर की भारत में बेची गई गाड़ियों की बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 78,978 यूनिट हो गई यह जुलाई 2021 में बेची गई 51,981 गाड़ियों के मुकाबले 26,997 यूनिट की वृद्धि है इस घरेलू बिक्री के तहत, डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी को पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जुलाई 2021 में जो बिक्री 30,187 गाड़ियों की थी, वह जुलाई 2022 में बढ़कर 47,505 गाड़ियों की हो गई है

    कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2021 में सिर्फ 604 ईवी गाड़ियों को ही बेचा था। जुलाई 2022 में टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन प्राइम को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मौजूदा नेक्सॉन ईवी ग्राहकों के लिए नई फीचर्स की पेशकश की है टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 महीने में कई रिकॉर्ड तोड़े है
    इस महीने यह डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सबसे ज्यादा एक महीने में हुई बिक्री वृद्धि थी जो 57 प्रतिशत बढ़कर 47,505 गाड़ियों की हो गई टाटा सीएनजी कार की बिक्री भी जुलाई 2022 में अब तक की सबसे अधिक 5,293 गाड़ियों की रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की मासिक बिक्री भी 4,022 इकाइयों की अब तक की सबसे अधिक है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.