Sunday, April 28, 2024
More

    Latest Posts

    जेईई मेन सेशन-2 की आंसर की जल्द जारी हो सकती है, पढ़िए पूरी जानकारी

    JEE Main 2022 Answer Key-

    जेईई मेन 2022 सेशन टू का आंसर की जल्द ही जारी की जा सकती है सेशन -टू जेईई  मेन आंसर की आज या कल कभी भी jeemain.nta.nic.in पर जारी की जा सकती है

    जेईई मेन की आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आंसर की पर आब्जेक्शन और सजेशन दर्ज करा सकते हैं एक बार आपत्ति दर्ज होने के बाद एनटीए के एक्सपर्च उनका निस्तारण करते हैं और फिर फाइनल आंसर की और नतीजे जारी किए जा सकते हैं जेईई मेन सेशन टू की आंसर की एक पीडीएफ डॉक्यूमेंट जिसे चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को एप्लीकेश नंबर डेट ऑफ बर्थ सब्मिट करके चेक कर सकते हैं दूसरे चरण की परीक्षा में सात लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे

    जेईई मेन सेशन टू परीक्षा में छात्रों को गणित के सवाल थोड़े कठिन लगे। सर्कल, परबोला, एलिप्से और हाइपरबोला में मिक्स प्रश्न थे कैलकुलस में-फंक्शन्स, डेरिवेटिव्स के अनुप्रयोग, डिफरेंशियल इक्वेशन, एरिया और डेफिनिट इंटीग्रल्स को कवर किया गया था वेक्टर और 3डी ज्योमेट्री में कुछ आसान प्रश्न पूछे गए थे संख्यात्मक आधारित प्रश्न लंबे थे

    NTA JEE Main Answer key 2022: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं आंसर की-

    स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं

    स्टेप 1- ” NTA JEE Main Answer key 2022″ लिंक पर क्लिक करें

    स्टेप 2- अब, उम्मीदवारों को अपना जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी

    स्टेप 3- सबमिट पर क्लिक करें और जेईई मेन्स 2022 आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी

    स्टेप 4-  अब आंसर की डाउनलोड कर लीजिए

    स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें

    जेईई मेन 2022 आंसर की डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.