Friday, April 19, 2024
More

    Latest Posts

    ‘जीमेल’ स्टोरेज खाली करना चुटकियों का काम, अपनाये ये आसान स्टेप्स

    जीमेल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। इसका इस्तेमाल पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल रूप में खूब किया जाता है। इसमें मिलने वाली लिमिटेड स्टोरेज कई बार हमारे लिए परेशानी बन जाती है

    गूगल अकाउंट पर सिर्फ 15 जीबी स्टोरेज मुफ्त मिलती है। इस स्टोरेज में जीमेल के अलावा गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव और बाकी गूगल सर्विस का डेटा भी शामिल होता है

    ऐसे में जैसे ही आपका डेटा 15 जीबी के पास पहुंचेगा तो आपको स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन मिलने लग जाएगा आज हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह जीमेल की स्टोरेज को खाली कर सकते हैं। इसके दो तरीके हैं

    पहला तरीका-

    Gmail स्टोरेज खाली करना का पहला तरीका Large Email डिलीट करने का है। इसके लिए आपको एक ट्रिक इस्तेमाल करनी होगी।

    आपको अपने जीमेल में has:attachment larger:10M लिखकर सर्च करना होगा।

    ऐसा करने से 10MB से बड़े साइज वाले सभी ईमेल्स आ जाएंगे।

    अब आपको उन सभी ईमेल्स को सिलेक्ट करना है।

    जो ईमेल काम का लगे उसे unmark कर दें।

    अब Delete बटन को दबा दें।

    इसके बाद trash फोल्डर में जाएं और empty trash बटन को टैप करें।

    इस तरह आप जीमेल को काफी हद तक खाली कर देंगे।

    दूसरा तरीका-

    अब आपको सभी गैरजरूरी ईमेल्स को unsubscribe करने की जरूरत है।

    ऐसे मेल्स जो लगातार आते रहते हैं, लेकिन आपके काम के नहीं है। जैसे प्रमोशन मेल और न्यूजलेटर्स

    एक पॉप अप विंडो दिखाई देगा। फिर से “अनसब्सक्राइब” पर क्लिक करें।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.