Thursday, May 2, 2024
More

    Latest Posts

    इस बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

    भले ही विराट कोहली ने पिछले करीब तीन साल से शतक नहीं जड़ा है, लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जिस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं

    इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि विराट कोहली भले ही अपने ही सेट किए स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हों, लेकिन फिर भी उनका बल्ला रन बना रहा है और वे भारत के शीर्ष स्कोरर हैं। इस मामले में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं

    आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली ने जहां 3500 से ज्यादा रन बनाए हैं तो वहीं रोहित 3400 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं

    विराट ने WC 2019 के बाद से 3564 रन, रोहित ने 3318 रन, ऋषभ पंत ने 2593 रन, केएल राहुल ने 2524 रन और श्रेयस अय्यर ने 2124 रन बनाए हैं। यही वो पांच बल्लेबाज हैं जो वर्ल्ड कप 2019 के बाद से टीम इंडिया के लिए लगातार खेलते चले आ रहे हैं।

    इन आंकड़ों पर नजर डालें तो कहीं से स्पष्ट नहीं हो रहा कि विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनकी आलोचना हो रही है। इसके पीछे का कारण ये है कि विराट कोहली ने पिछले दशक में जिस तरह की क्रिकेट खेली है उसकी वजह से फैंस कुछ ज्यादा ही उम्मीद उनसे करते हैं

    फैंस चाहते हैं कि विराट कोहली हर तीसरी-चौथी पारी में एक शतक या बड़ा स्कोर बनाएं, जो फिलहाल के समय में विराट कोहली के बल्ले से नजर नहीं आ रहा। विराट इस समय ब्रेक पर हैं और वे अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं

    वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

    3564 रन – विराट कोहली
    3318 रन – रोहित शर्मा
    2593 रन – ऋषभ पंत
    2524 रन – केएल राहुल
    2124 रन – श्रेयस अय्यर

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.