Tuesday, April 30, 2024
More

    Latest Posts

    इन शेयरों का 15 दिन में पैसा हुआ डबल, 3 साल में 7523 फीसद का रिटर्न

    शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों शानदार तेजी दिख रही है बड़े स्टॉक्स के मुकाबले कुछ छोटे शेयरों ने बड़ा कमाल दिखाते हुए अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है

    छोटे शेयरों का आशय उनके मूल्य से है सात रुपये से भी कम के शेयरों ने 92 फीसद से अधिक का रिटर्न केवल 15 दिन में दे चुके हैं

    इनमें सबसे पहला नाम है Integra Garment की। यह स्टॉक सोमवार को 4.96 फीसद उछलकर 6.35 रुपये पर बंद हुआ था। 15 दिन में इसने 92.42 फीसद का रिटर्न दिया है डीएसजे कम्युनिकेशन ने 87.50 फीसद तो स्पेसनेट इंटरप्राइज 83.51 फीसद का रिटर्न दिया है स्पेसनेट सोमवार को 8.90 रुपये पर बंद हुआ था

    Integra Essentia ने पिछले 3 साल में 7523 फीसद का रिटर्न दिया है  एक साल में यह 268 और ती महीने में 173 फीसद उछला है पिछले एक महीने में इसकी उछाल रही 144 फीसद इसका 52 हफ्ते का हाई 6.35 और लो 1.66 रुपये है

    DSJ Keep Learning शेयर के भाव सोमवार को 4.17 फीसद चढ़कर 3.75 रुपये पर बंद हुआ इसका 52 हफ्ते का हाई 3.75 और लो 1 रुपया है एक साल में इसने 110 और तीन महीने में 235 फीसद का रिटर्न दिया है

    पेनी स्टॉक किसे कहते हैं-

    छोटी कंपनियों के स्टॉक्स को पेनी स्टॉक कहते हैं। इनकी कीमत बहुत कम होती है भारत में 10 रुपए से कम कीमत वाले स्टॉक्स को पेनी स्टॉक्स कहते हैं ऐसे स्टॉक्स के बाजार में खरीदार ज्यादा नहीं होते पेनी स्टॉक्स को खरीदना बहुत रिस्की होता है ये स्टॉक्स हाई रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.