Friday, April 26, 2024
More

    Latest Posts

    इन छिलकों को फेंकने की न करें गलती, जानिए जबरदस्त फायदे

    आमतौर पर लोग फलों के छिलकों से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि घरों में रोजाना इस्तेमाल होने वाले कुछ सब्जियों के छिलके भी बड़े काम आ सकते हैं. प्याज और लहसुन की बात करें तो इनका लोग रोजाना किचन में इस्तेमाल करते हैं. सुबह से लेकर शाम तक के विभिन्न तरह खानों में इनका अलग-अलग तरह से इस्तेमाल भी होता है

    कुछ लोग प्याज को सलाद के तौर पर बड़े चाव से भी खाते हैं. गर्मियों में लू से से बचाने में भी प्याज को काफी असरदार माना जाता है. लोग अक्सर प्याज और लहसुन का इस्तेमाल कर इनके छिलके कूड़ेदान में फेंक देते हैं तो आइए जानते हैं इनसे होने वाले फायदों के बारे में

    खाद के तौर पर इस्तेमाल-

    प्याज और लहसुन के छिलकों को न फेंककर, उनका इस्तेमाल खाद के तौर पर किया जा सकता है. इनके द्वारा बनी खाद पौधों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. प्याज और लहसुन के छिलकों में काफी तादाद में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और कॉपर होता है

    प्याज के छिलकों से बाल काफी चमकदार हो जाते हैं. प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर, इस पानी से सिर धोने से बालों में काफी चमक आती है. वहीं, इनका इस्तेमाल सिर के बालों को रंगने में किया जाता है. प्याज के छिलकों को पानी में एक से आधे घंटे तक उबाल लें. अब इस पानी से सिर की मालिश करें, फिर आधे घंटे बाद बालों को धो लें. यह बालों में प्राकृतिक डाई की तरह काम करेगा

    ऐंठन को करता है दूर-

    कई बार शरीर की मासंपेशियों में ऐंठन होने लगती है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्याज के छिलकों को पानी में 10-15 मिनट पानी में डुबोकर रखें. रात को सोने से पहले इस पानी को पी लें. इससे मसल क्रैंप्स (Muscle Cramps) में काफी राहत मिलेगी

    अक्सर लोगों की त्वचा में काफी खुजली होती है. इसके लिए वह कई तरह की दवाईंयों का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन घर पर ही प्याज और लहसुन के छिलकों से इस परेशानी से काफी हद तक राहत पाई जा सकती है. पानी में भिगोकर रखे गए प्याज और लहसुन के छिलकों को शरीर के स्किन पर लगाएं, काफी फायदा होगा.

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.