Friday, May 17, 2024
More

    Latest Posts

    आज भी शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 233.42 अंक, 55,915 पर, निफ्टी 16,675 पार

    शेयर बाजार की तेजी लगातार बरकार है। सप्ताह के अंतिम कारोबार दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 233.42 अंक यानी 0.42% की तेजी के साथ  55,915.37 पर खुला

    एनएसई निफ्टी 70.65 अंक यानी 0.43% की तेजी के साथ 16,675.90 पर ओपन हुआ। BSE पर 30 शेयरों में से 21 मे बढ़त तो 9 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं

    इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 284.42 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,681.95 अंक पर पहुंच गया। पांच दिन में बीएसई सेंसेक्स 2,265.8 अंक या 4.24 प्रतिशत मजबूत हुआ है

    इन शेयरों में तेजी-

    शुरुआती कारोबार में बीएसई और एनएसई पर सबसे अधिक तेजी UPL के शेयरों में देखी गई। कंपनी के शेयर 2% से ज्यादा उछलकर 718 रुपये के पार चला गया। इसके बाद कोटक बैंक, आयशर मोटर, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया एसबीआई समेत शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इंफोसिस, डाबर, ONGC, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और विप्रो समेत शेयरों में गिरावट है

    टॉप लूजर्स और गेनर्स-

    शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर UPL, KOTAK BANK, EICHER MOTOR, HDFC और ICICI BANK के शेयरों में तेजी है। ONGC, इंफोसिस, TECH महिंद्रा, HCL TECH और TATA कंज्यूमर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.