Thursday, May 2, 2024
More

    Latest Posts

    अब मोबाइल से ट्रेन का लाइव रनिंग स्‍टेटस चेक करना आसान, मिलेगी इतनी सारी जानकारी

    देश में रेलवे का नेटवर्क काफी बड़ा है. रेल नेटवर्क भारत के हर दूर-दराज के क्षेत्र को कवर करता है. रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. रेलवे के जरिए लंबी दूरी की यात्रा करना काफी सुगम माना जाता है

    हर दिन भारत में रेलवे के जरिए कई हजारों-लाखों किलोमीटर की लंबी यात्रा भी तय की जाती है. रेलवे की ओर से लोगों को ये सुविधा भी दी गई है कि लोग किसी भी ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं.अब ऑनलाइन भी रेलवे की ओर से रनिंग स्टेटस चेक किया जा सकता है

    मोबाइल से कर सकते हैं चेक-

    ट्रेन रनिंग स्टेटस को अब मोबाइल के जरिए भी आसानी से चेक किया जा सकता है. इसके लिए बस अपने मोबाइल की जरूरत है. लोग आसानी से अपने मोबाइल के जरिए Train का Running Status चेक कर सकते हैं

    इसके लिए ऑनलाइन कई बेवसाइट भी उपलब्ध हैं, जो कि ट्रेन का लाइन रनिंग स्टेटस चेक करने की सुविधा देते हैं. ऐसे में यात्री टेन का रनिंग स्टेटस चेक करना अपना टाइम मैनेज कर सकते हैं

    भारतीय रेलवे की ट्रेनों का लाइव ट्रेन स्टेटस जानने का मतलब है कि किसी भी ट्रेन का वर्तमान स्थान और इसकी वास्तविक समय, देरी की स्थिति आदि की जानकारी हासिल की जा सकती है. इसमें आगामी स्टॉप पर ट्रेन के आगमन का अनुमानित समय भी शामिल होता है ट्रेन के स्टोपेज की जानकारी भी इससे हासिल की जा सकती है

    ऐसे चेक करें लाइव रनिंग स्टेटस-

    – सबसे पहले https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
    – यहां ट्रेन नंबर और नाम डालने का विकल्प दिखेगा. वो डालें.
    – इसके बाद जर्नी स्टेशन सेलेक्ट करना होगा.
    – इसके बाद तारीख सेलेक्ट करें.

    आपने जो स्टेशन सेलेक्ट किया है वहां ट्रेन कब आएगी और वहां से कब जाएगी. उस स्टेशन पर ट्रेन को आने में कितनी देरी है इसकी जानकारी भी मिलेगी

    ट्रेन कौनसे स्टेशन से निकली है, नेक्स्ट स्टेशन कौनसा है और नेक्स्ट स्टोपेज स्टेशन कौनसा ही इसकी जानकारी भी आएगी. इसमें Show Full Running ऑप्शन भी मिलेगा जिसके जरिए ट्रेन के स्टार्टिंग प्वाइंट से लेकर ट्रेन के अंतिम स्टेशन तक की जानकारी हासिल की जा सकती है.

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.